YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सीबीएसई के छात्रों को आंतरिक परीक्षा के आधार पर पास किया जाए : मनीष सिसोदिया

 सीबीएसई के छात्रों को आंतरिक परीक्षा के आधार पर पास किया जाए : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार का मानना है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों को स्कूल की आंतरिक परीक्षा के आधार पर पास कर दिया जाए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की राय से केंद्र सरकार को अवगत कराया है। दिल्ली सरकार ने अगले वर्ष के लिए छात्रों के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कमी करने का भी सुझाव दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को देशभर के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों के साथ विभिन्न विषयों पर एक अहम बैठक की। इस बैठक में शामिल हुए मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं न करवा कर आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी करने की बात कही। शिक्षा मंत्रियों की इस बैठक में सिसोदिया ने कहा कि अगले वर्ष के लिए समूचे पाठ्यक्रम में कम से कम 30 प्रतिशत की कमी की जाए और जी, नीट तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं भी कम किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएं। सिसोदिया ने कहा कि सीबीएसई की 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराना अभी सम्भव नहीं होगा, इसलिए आंतरिक परीक्षा के आधार पर ही बच्चों को पास किया जाए जिस तरह 9वीं और 11वीं के बच्चों को पास किया गया है। 
       गौरतलब है कि दिल्ली समेत देशभर के विभिन्न राज्यों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा चुका है। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फिलहाल किसी भी अन्य राज्य सरकार की ओर से यह मत नहीं आया है। साथ ही दिल्ली सरकार ने दूरदर्शन और एईआरबी एफएम पर रोजाना तीन-तीन घंटे का समय मांगा है। दिल्ली सरकार का कहना है कि शिक्षक सभी बच्चों के लिए ऑन एयर क्लास चला सकें, इसके लिए दूरदर्शन एवं एफएम पर समुचित समय मिलना चाहिए। 
 

Related Posts