आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी के नाम से प्रसारित होने वाले चैनल और उसके डिजाइन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की है। इस शिकायत में आप ने आचार संहिता के दौरान चैनल के प्रसारण की अनुमति को लेकर सवाल उठाए है। पार्टी ने पूछा है कि चैनल पर प्रसारित होने वाली सामग्री की कौन निगरानी करेगा। साथ ही अगर निर्वाचन आयोग से इजाजत नहीं ली गई है तो अब तक क्या कार्रवाई हुई उसका जवाब भी शिकायत पत्र के जरिए मांगा है। ‘आप' का आरोप है कि नमो टीवी नाम का चैनल भाजपा के लोग चुनावी फायदे के लिए चलवा रहे है। आरोप है कि चुनावी फायदे के लिएभाजपा की तरफ से इस तरह के कई अभियान चलाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले।