YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

15 मई तक अहमदाबाद में 15 हजार केस हो सकते हैं : विजय नेहरा

15 मई तक अहमदाबाद में 15 हजार केस हो सकते हैं : विजय नेहरा

अहमदाबाद | अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त विजय नेहरा ने आज कहा कि शहर में कोरोना केस का डबलिगंग रेट 9 दिन हुआ है और ऐसा ही रहा तो आगामी 15 मई तक शहर में 10 से 15 हजार केस हो सकते हैं| उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास डबलिंग रेड 11 से 12 तक ले जाने का प्रयास है और इसके लिए शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि शहर में अब 9 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं| पहले एक्टिव केस का ग्रोथ 30 से 40 प्रतिशत था, जो अब 8 प्रतिशत हो गया है| यदि यही रेट बरकरार रहा तो इसे और भी कम करने में सफलता मिलेगी| 17 अप्रैल को 517 मरीज उपचाराधीन थे जो 20 अप्रैल यानी तीन दिनों में दोगुने होकर 1162 हो गए| लेकिन 20 अप्रैल के 1162 केस 29 अप्रैल को 2314 यानी 9 दिन में डबल हुए| यही रेट बरकरार रही तो 15 मई तक कोरोना केसों की संख्या 10 से 15 हजार के आसपास होगी| फिलहाल 3 मई तक 11 या 12 दिन में डबलिंग करने का प्रयास जारी है| विजय नेहरा ने कहा कि अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में लिक्विड ऑक्सिजन टैंक की व्यवस्था की गई है| शहर के लोखंडवाला और एसएमएस अस्पताल में कोरोना की मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाएगा| कोविड हेल्थ सेंटर के तौर पर इन अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है| कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रेड जोन में फिवर ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाएंग और महानगर पालिका ऐसे क्लीनिक सुविधा समेत स्टाफ भी मुहैया कराएगी|
 

Related Posts