YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

कठिन समय में विश्व का नेतृत्व करते हमारे प्रधानमंत्री 

कठिन समय में विश्व का नेतृत्व करते हमारे प्रधानमंत्री 

स्विट्जरलैंड की मैटरहॉर्न पहाड़ी पर पिछले सप्ताह भारतीय तिरंगे की आकृति देखकर हर भारतीय को गर्व की अनुभूति हुई है।  वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारा द्वारा हनुमान जयंती पर भारत की तरफ से  हाईड्राक्सी क्लोरोक्वीन दवाई की सप्लाई किए जाने पर यह कहते हुए आभार प्रदर्शित किया गया कि मोदी के रूप में हनुमान संजीवनी बूटी लेकर ब्राजील पधार रहे हैं । अमेरिका के राष्ट्रपति ने बहुत सदभावना पूर्वक भारत को अपना मित्र बताते हुए भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा औषधि की आपूर्ति पर न केवल आभार व्यक्त किया गया बल्कि आश्वासन दिया   कि भविष्य में अमेरिका द्वारा वैक्सीन की खोज करने पर हम भारत को वैक्सीन उपलब्ध कराने में पीछे नहीं रहेंगे । दुनिया भर के देश भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा महामारी के इस दौर में वसुधैव कुटुंबकम की भावना से सब की सहायता करने के लिए उठाए गए कदमों से हर्षित एवं चकित है सार्क देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने न केवल 10 मिलियन डॉलर की सहायता की पेशकश की बल्कि इस महामारी से निपटने के लिए सार्क देशों का एक इमरजेंसी फंड बनाने का सुझाव भी दिया प्रधानमंत्री मोदी के इस  पहल कि विश्व भर में प्रशंसा हो रही है । 
यह भारत का सक्षम नेतृत्व और भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की क्षमता और दूरदर्शिता ही है कि शुरुआती संक्रमण के समय ही भारत में देशव्यापी जनता कर्फ्यू का आह्वान करके विविधताओं वाले इस देश में वैश्विक महामारी के विरुद्ध जनता का मानस तैयार किया गया । दुनिया ने देखा कि कैसे विविधताओं वाले भारतवर्ष ने शाम होते ही  प्रधानमंत्री के आह्वान पर थाली कटोरी शंख घंटी  बजाते हुए अपने घरों के आंगन , द्वार एवं बालकनी  पर  खड़े होकर होकर सामूहिकता की भावना का प्रदर्शन किया
पहले चरण के लॉक डाउन के बाद की स्थितियों की राज्यवार एवं जिलेवार समीक्षा की गई । न केवल मंत्री परिषद बल्कि विभिन्न समूहों  ने देश के आम नागरिकों से इस विषय में अलग-अलग  स्तरों पर फीडबैक लिया एवं सर्व सम्मत प्रस्ताव पर द्वितीय चरण के लॉक डाउन की घोषणा की गई।  जहां अमेरिका चीन इंग्लैंड जैसे बड़े देश अर्थव्यवस्था के कारण लॉक डाउन करने का निर्णय लेने में हिचकते रहे । वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने जनता के जीवन  की रक्षा के लिए अर्थव्यवस्था को  दरकिनार करते हुए राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा की एवं उसका देश भर में पालन करवाया जाना सुनिश्चित  करवाया । इतना ही नहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने देश  का राज्यकोष  जनता की सेवा के लिए खोल दिया निशुल्क गैस सिलेंडर मुफ्त राशन गरीबों को आर्थिक सहायता प्रवासी श्रमिकों को अनुदान एवं आर्थिक सहायता और औषधियों एवं भोजन का निशुल्क वितरण  प्रारंभ किया प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप सेवा कार्य करने वाले उदार-मना समाज से संकट की इस घड़ी में मुक्त हस्त सहयोग करने एवं वंचितों-गरीबों की यथाशक्ति सहायता करने का अनुरोध किया जिसका प्रभाव देश भर में देखा जा सकता हे। अर्थव्यवस्था के जानकार एवं वित्तीय जगत के विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री की इस उदारता को भविष्य के लिए  घाटे का सौदा मान रहे हैं उनका कहना है कि इससे ना केवल भारत का राजकोष खाली हो जाएगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था पंगु हो जाएगी ।  भारतीय प्रधानमंत्री ने इन सब आशंकाओं  कुशंकाओं को दरकिनार करते हुए विश्व जगत को यह संदेश दिया है कि मानव जीवन की रक्षा मानव मूल्यों की रक्षा एवं मानव अधिकारों की रक्षा भारतीय राजव्यवस्था एवं भारतीय नेतृत्व की सर्वोच्च प्राथमिकता है
भारत ने वैश्विक महामारी पर सीमाओं से परे जाकर  विश्व समाज से सहायता की पेशकश की है एवं पड़ोसी देशों के लिए हर स्तर पर  सहायता के  द्वार खोल कर सबका मन जीत लिया है । 
लेकिन इसका तात्पर्य यह बिल्कुल नहीं है कि भारतीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय हितों को लेकर चिंतित एवं सचेत नहीं है विपत्ति की इस बेला में भारतीय अर्थव्यवस्था पर गिद्ध दृष्टि रखने वाले चीन ने जैसे ही भारतीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी हिस्से दारी बढ़ाने का प्रयास किया ठीक उसी समय प्रधानमंत्री ने तमाम अंतरराष्ट्रीय समझौतों एवं दबावों से परे जा कर चीनी कंपनियों के भारतीय व्यवसाय में हिस्सेदारी को सीमित कर दिया।
कोरोना संक्रमण के बीच भी सीमापार से  आतंकवादियों की घुसपैठ एवं हमलों की  साजिशों का मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।  इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहु ने ठीक ही कहा है कि मोदी भारत के ही नही  अब विश्व के नेता है
(लेखक भारत सरकार के इस्पात राज्य मंत्री हैं)
(लेखक- फग्गन सिंह कुलस्ते)
 

Related Posts