YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सुप्रीम कोर्ट से हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इंकार

सुप्रीम कोर्ट से हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका दिया है| सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है| 4 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट हार्दिक की याचिका पर सुनवाई करेगी| 4 अप्रैल ही गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है|
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मेहसाणा के विसनगर में भाजपा विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में स्थानीय अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है| निचली अदालत के फैसले को हार्दिक पटेल ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी| लेकिन गुजरात हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने सुप्रीम कोर्ट के द्वार खटखटाए हैं| सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हार्दिक पटेल ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रोक और उनकी सजा रद्द करने की मांग की है| हार्दिक ने याचिका में यह भी अपील की है कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख निकट है, इसलिए उनकी अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द सुनवाई करे| लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक पटेल की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से साफ इंकार कर दिया है| सुप्रीम कोर्ट 4 अप्रैल को हार्दिक की पटेल की याचिका पर सुनवाई करेगा| बता दें कि गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का अंतिम दिन 4 अप्रैल है और उसी दिन सुप्रीम कोर्ट हार्दिक की अर्जी पर सुनवाई करेगी| अब हार्दिक पटेल का चुनाव लड़ना सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है| हार्दिक पटेल सौराष्ट्र की जामनगर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं और कांग्रेस में शामिल होने के बाद से लगातार जामनगर निर्वाचन क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं|

Related Posts