
नई दिल्ली । मशहूर स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस जल्द ही बाजार में अपना किफायती वनप्लस जेड उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके लेटेस्ट डिवाइस हो सकते हैं कि 'फ्लैगशिप किलर' ना हों, जिसके लिए वास्तव में कंपनी मशहूर है। लेकिन, कंपनी अब पूरी तरह से फ्लैगशिप कैटेगरी में शामिल हो गई है। हालांकि, इस बीच चर्चा ये भी है कि कंपनी एक सस्ते वनप्लस डिवाइस पर काम कर रही है, जो कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की तुलना में कम कीमत वाला होगा। इसे वनप्लस जेड बताया जा रहा है। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने एक हालिया ट्वीट में दावा किया है कि ना केवल वनप्लस जेड पर चल रहा है बल्कि इस कथित डिवाइस को जुलाई के महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट वनप्लस फ्लैगशिप की लॉन्चिंग के दौरान कई फैन्स को ये उम्मीद थी कि सस्ते वनप्लस 8 लाइट को भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इसके लिए किसी और तारीख को चुना है।
साल 2015 में कंपनी ने नॉन-फ्लैगशिप वनप्लस एक्स को भी लॉन्च किया था। हालांकि, इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 800 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया था। लेकिन ऐसा वनप्लस जेड के साथ होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। इस डिवाइस में मीडियाटेक प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। अगर ये जानकारी सही निकलती है तो वनप्लस जेड कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें क्वॉलकॉम का प्रोसेसर नहीं मिलेगा। डिजाइन के मामले में बात करें तो डिवाइस टीजर से पता चलता है कि ये वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की तुलना में बॉक्स शेप वाले डिजाइन में आएगा। वहीं, इसमें डिस्प्ले में कैमरे के लिए पंच होल मिलेगा। फिलहाल इस डिवाइस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इस डिवाइस की पुष्टि हम नहीं कर सकते।