YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 इटली सरकार के फैसले से नाराज हुए फुटबॉलर 

 इटली सरकार के फैसले से नाराज हुए फुटबॉलर 

रोम ।  इटली की सरकार के एक फैसले पर खिलाड़ियों ने नाराजगी जतायी है। फुटबॉल खिलाड़ियों की यूनियन (एआईसी) ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीम खेलों को अभ्यास को स्वीकृति नहीं देने जबकि व्यक्तिगत खिलाड़ियों को अनुमति देने के फैसले को गलत बताया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ग्युसेप कोंटे ने घोषणा की है कि चार मई से व्यक्तिगत खेलों से जुड़े खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं पर फुटबॉल सहित टीम खेलों को कम से कम 18 मई तक इंतजार करना होगा। फुटबॉलरों ने इस फैसले को भेदभावपूर्ण बताया है। एआईसी ने कहा कि इस फैसले से फुटबॉलर ‘हैरान’ हैं। एआईसी के अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेमियानो टोमासी हैं ने कहा, ‘यह विचार भेदभावपूर्ण लगता है, यहां तक कि अतार्किक भी कि व्यक्तिगत खेलों से जुड़े खिलाड़ी ट्रेनिंग मैदान पर उतर सकते हैं पर पेशेवर फुटबॉलर और टीम खेलों से जुड़े अन्य खिलाड़ी नहीं।' बयान के अनुसार, ‘इस नियम में भी समस्या बढ़ने का खतरा है और इससे संक्रमण का खतरा कम नहीं होगा।’वहीं स्पेन में पेशेवर खिलाड़ियों को चार मई से अभ्यास की अनुमति मिल गयी है। इसमें ला लीगा   के फुटबॉलर भी शामिल हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग 12 मार्च से स्थगित थी।
 

Related Posts