एक तरह पूरे देश में पुलिस प्रशासन और सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है। लेकिन जब हरियाणा के गुड़गांव में भीड़ द्वारा एक परिवार पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देश के अंदर सुरक्षा व्यवस्था कितनी मुस्तैद है इसका खुलासा हुआ। हालही में इस हमले से पीड़ित परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की धमकी दी है। इस परिवार ने आरोप लगाया कि उन पर एफआईआर वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और स्थानीय नेताओं के ‘प्रभाव’ में पुलिस भी ठीक ढंग से कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पहले यह भी कहा गया था कि दूसरे पक्ष ने समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ही क्रॉस एफआईआर करवाई थी। पुलिस ने बताया था कि होली के दिन क्रिकेट को लेकर हुए विवाद के बाद, 40 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने यहां भूप सिंह नगर में स्थित मोहम्मद अख्तर के घर पर हमला बोल दिया था और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा था। हमले का विडियो एक पीड़ित ने अपने फोन से बना लिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
अख्तर ने कहा, हमले का विडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मामला अब सार्वजनिक है। फिर भी पुलिस 35 से ज्यादा गुंडों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित रही है। अगर गुड़गांव पुलिस और जिला प्रशासन हमारी सहायता नहीं करते हैं तो हमारे पास सामूहिक रूप से खुदकुशी करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा। परिवार ने सोहना के एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच में तेजी लाने की गुजारिश की है और कहा कि अगर इंसाफ नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से खुदकुशी कर लेंगे। पीड़ित पक्ष के मोहम्मद अख्तर ने कहा कि करीब 30 से 40 लोगों ने मिलकर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। पूरे परिवार को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से पीटा गया। पथराव के साथ ही लूटपाट की गई, लेकिन 30-40 में से अब तक सिर्फ 13 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया जा सका है। अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाना चाहिए और दर्ज एफआईआर रद्द की जाए।
वहीं मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन हाजी सज्जान खान ने कहा कि 21 मार्च को हुए हादसे के बाद आरोपी पक्ष ने 26 मार्च को शिकायत दी कि उनके भी 2-3 युवकों को चोटें आईं हैं। 5 दिन बाद शिकायत देना खुद में सवाल खड़ा करता है। जान-बूझकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए क्रॉस एफआईआर की गई। अब उन्हें जेल जाने का डर दिखाकर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। घर में घुसकर किस बेहरमी से पीटा गया, यह वीडियो में सबने देखा है। इसके बावजूद भी प्रशासन क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दबाव बना रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है।
नेशन
भोंडसी:भीड़ के हमले के बाद परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी की धमकी दी