पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को देर रात तक एक पार्टी में रहना महंगा पड़ा है। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अकमल को फटकार लगाने के साथ ही उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया है। अकमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच के बाद दुबई में देर रात तक पार्टी करने गये थे। पीसीबी ने कहा कि टीम मैनेजर तलत अली ने इस मामले की सुनवाई की जिसमें उमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है।
उमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह नाईट क्लब में दिख रहे है। वहीं पीसीबी के कार्यकारी निदेशक वसीम खान ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उमर को अपनी गलती का एहसास हो गया है। उसने इसे स्वीकार किया है और माफी मांगी है।’ पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमर की लगभग ढाई साल के बाद टीम में वापसी हुई थी।
स्पोर्ट्स
अकमल को देर रात तक पार्टी करना महंगा पड़ा