
नई दिल्ली । जीप भारतीय बाजार में कंपस एसयूवी का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। 7-सीट वाली जीप कंपस के डीटेल ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जीप ग्रांड कंपस नाम से लांच किया जाएगा। कंपनी की लाइनअप में यह नई एसयूवी 5-सीटर कंपस से ऊपर की रेंज में आएगी। मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉर्ड एंडेवर, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगा। 7-सीटर जीप कंपस के डीटेल एक वेबासाइट पर लीक हुई हैं। वेबसाइट का दावा है कि जीप ग्रैंड कंपस को कंपस फेसलिफ्ट के साथ साल 2021 में लांच किया जाएगा। ग्रैंड कंपस की डिजाइन और स्टाइलिंग जीप कंपस फेसलिफ्ट की तरह ही होगी। हालांकि, 7-सीटर मॉडल की लंबाई ज्यादा होगी। बता दें कि 7-सीट वाली ग्रैंड कंपस को भारतीय बाजार में भी साल 2021 में लांच किए जाने की उम्मीद है।
जीप ग्रैंड कंपस एसयूवी 5-सीट वाली कंपस के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी। इसमें काफी कॉस्मेटिक अपडेट्स मिल सकते हैं, जिनमें नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय वील्ज और नए स्टाइल के टेललैम्प शामिल हैं। 7-सीटर एसयूवी में नया डी-पिलर और नए डिजाइन का रियर सेक्शन भी मिलने की उम्मीद है। इसका इंटीरियर नया होगा। एसयूवी में 3-लाइन में 7-सीटें होंगी। ग्रैंड कंपस में लेदर अपहोस्ट्री और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित अन्य फीचर्स मिल सकते है। इस नई एसयूवी में पैनरोमिक सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है। ग्रैंड कंपस में 5-सीटर कंपस एसयूवी में मौजूद 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेगा। इसमें 4-वील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।