YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सिंगापुर के 200 साल पूरे 42 देशों की 200 महिलाओं ने साड़ी पहनी

 सिंगापुर के 200 साल पूरे 42 देशों की 200 महिलाओं ने साड़ी पहनी

 सिंगापुर नदी के पास स्थित स्टैनफोर्ड रेफर्स स्क्वायर में 42 देशों की 200 महिलाएं साड़ी पहनकर पहुंची इनमें दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, मैक्सिको आदि की महिलाएं भी शामिल हुई। यह आयोजन सिंगापुर की स्थापना के 200 साल पूरे होने पर किया गया था। स्थानीय प्रोफेसर फातमा लतीफ ने यह आयोजन किया था। जिसमें कई देशों की महिलाएं साड़ी पहनकर पहुंची थी।

Related Posts