सिंगापुर नदी के पास स्थित स्टैनफोर्ड रेफर्स स्क्वायर में 42 देशों की 200 महिलाएं साड़ी पहनकर पहुंची इनमें दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, मैक्सिको आदि की महिलाएं भी शामिल हुई। यह आयोजन सिंगापुर की स्थापना के 200 साल पूरे होने पर किया गया था। स्थानीय प्रोफेसर फातमा लतीफ ने यह आयोजन किया था। जिसमें कई देशों की महिलाएं साड़ी पहनकर पहुंची थी।