YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र के सभी लोगों को फ्री हेल्थ कवर देगी राज्य सरकार- स्वास्थ्य मंत्री - फ्री हेल्थ कवर देने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के सभी लोगों को फ्री हेल्थ कवर देगी राज्य सरकार- स्वास्थ्य मंत्री - फ्री हेल्थ कवर देने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

मुंबई, । कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र झेल रहा है. यहां संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है. राज्य में अब तक कोरोना के 11,506 केस आए हैं, इनमें 9,142 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 485 मरीजों की मौत भी हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के सभी लोगों का सरकार की ओर से फ्री और कैशलेश हेल्थ कवर देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सभी लोगों को फ्री हेल्थ कवर देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार राज्य के सभी लोगों को फ्री और कैशलेश हेल्थ कवर स्कीम से जोड़ेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जनरल इंश्योरेंस पब्लिक सेक्टर एसोसिएशन  के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किए गए हैं. इसके तहत पुणे और मुंबई के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. 
उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह विभिन्न बीमारी के लिए पैकेज डिजाइन किए गए हैं. इसके तहत अस्पतालों में इलाज के लिए फीस तय की गई है, जो अपेक्षाकृत कम है. ताकि जरूरतमंदों को अपने इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि पहले योजना के तहत 496 अस्पताल कवर थे, लेकिन अब इसके अंदर एक हजार से अधिक अस्पताल आएंगे. मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के तहत राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए फीस तय कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकारी, अर्द्धसरकारी कर्मचारियों और उजाला राशन कार्डधारी लोगों को इसमें शामिल करने के लिए एक ज्ञापन पर साइन किए जाएंगे, ताकि निजी अस्पताल रोगियों से अधिक पैसे नहीं वसूल सके.
 

Related Posts