नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में लॉकडाउन के बीते 34 दिनों में प्रसूता गृह में 611 नन्हें-मुन्नों ने जन्म लिया। कोरोना महामारी को लेकर स्वामी दयानंद अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर से लेकर निचले स्तर के योद्धा हराने में जुटे हैं। यही वजह है कि कोरोना से यहां से दूर है। प्रसूता गृह में गर्भवती महिलाओं का आना जारी है। नवजात को जन्म देने के लिए ये माएं दिल्ली से ही नहीं, उत्तर-प्रदेश के साहिबाबाद, शहीद नगर, दादरी, बुलंदशहर, बागपत सहित दूर-दराज इलाकों से आ रही हैं। पूर्वी दिल्ली में जिन इलाकों से गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के समय अस्पताल आई उनमें सीमापुरी, शाहदरा, करावल नगर, गोकुलपुरी सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इस संबंध में स्वामी दयानंद अस्पताल की एमएस डाक्टर रजनी का कहना है कि उनके यहां 22 मार्च 2020 से से लेकर 24 अप्रैल 2020 तक प्रसूता गृह में कुल 611 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें से 341 गर्भवती महिलाएं पूर्वी दिल्ली के हिस्सों से यहां आई थीं जबकि उत्तरी प्रदेश के विभिन्न इलाकों से 270 महिलाएं आई और बच्चों का सकुशल जन्म दिया है।
रीजनल नार्थ
एसडीएन अस्पताल में 34 दिन में गूंजीं 611 किलकारियां