YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कैंसर मरीज की आखिरी इच्छा, पुलिस कराएगी बेटे की शादी

 कैंसर मरीज की आखिरी इच्छा, पुलिस कराएगी बेटे की शादी

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने कैंसर की आखिरी स्टेज में लॉकडाउन में फंसे एक पिता की आखिरी इच्छा को पूरी करने के लिए दरियादिली दिखाई है। कैंसर पीड़ित पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी। बीमार पिता के इस अरमान को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बेटे की अपील को मान ली। दरअसल, उत्तर पूर्व दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रहने वाले लव गोयल नाम के एक नौजवान ने दिल्ली पुलिस को एक खत लिखा था, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता मोहन गोयल को ब्लड कैंसर है। 24 मार्च को डॉक्टर उसके पिता के ब्लड कैंसर के आखिरी स्टेज को डिक्लेयर कर चुके हैं। ऐसे में अब उनका बचना मुश्किल है।
लव गोयल ने दिल्ली पुलिस को लिखे खत में कहा कि उसके पिता अपने जीते जी मेरी शादी करवाना चाहते है। इसलिए वो अपने पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए लॉकडाउन के तमाम नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 5 मई को शादी करना चाहता है। लव गोयल ने यह खत मौर्या इनक्लेव थाने के एसएचओ को भेजा था, जिसके बाद इसे आला अधिकारियों भेजा गया था। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपना मानवीय चेहरा दिखाया और लव गोयल के पिता की आखरी इच्छा पूरी करने में मदद का भरोसा देकर 5 मई को शादी करने की इजाजत दे दी।अब यह शादी 5 मई को होगी और इसमें दूल्हा पक्ष से 5 लोग और दुल्हन पक्ष से 5 लोग शामिल होंगे। 
 

Related Posts