नई दिल्ली । दिल्ली के वजीराबाद इलाके में जिस मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन ने सुसाइड किया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुसाइड के बाद उसकी बॉडी से सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब आई है, जो पॉजिटिव है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल को लैब टेक्नीशियन ने आत्महत्या की थी। लैब टेक्नीशियन की उम्र 50 साल थी। लैब टेक्नीशियन अपने परिवार से पिछले 10 दिनों से अलग रह रहा था, क्योंकि उसकी ड्यूटी कोविड टेस्ट में लगी हुई थी। अपने परिवार को सेफ रखते हुए एहतियात के तौर पर वजीराबाद में रह रहा था। मृतक का परिवार मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सरकारी कमरे में रहता है। सुसाइड के बाद जिन पुलिस वालों ने उसकी बॉडी को पंखे से उतारा था, अब उनको क्वारनटीन किया गया है इस बीच, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है। दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वही दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था। घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे।इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए। यह सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब को भेजे गए। कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 10-11 दिन में जो रिपोर्ट आई है, वह भी पूरी नहीं है।टेस्ट रिपोर्ट में देरी की वजह नोएडा की एनआईबी लैब में भेजे जा रहे अधिक सैंपल को बताया जा रहा है। लेकिन वहीं साउथ वेस्ट जिलाधिकारी कार्यालय के मुताबिक 25 अप्रैल के बाद साउथ वेस्ट जिले की तरफ से नोएडा लैब को कोई सैंपल नहीं भेजा गया है।
रीजनल नार्थ
कोरोना पॉजिटिव लैब टेक्नीशियन ने किया था सुसाइड