वैश्विक स्तर पर लाखों लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस का प्रकोप भले ही अगले एक-दो महीने में कुछ धीमा हो जाए, लेकिन नवंबर में एक बार फिर इस जानलेवा महामारी का कहर दुनियाभर में दिखाई दे सकता है। यह चेतावनी चीन के एक शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञ ने दी है। शंघाई में कोविड-19 चिकित्सा विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व कर रहे झांग वेनहांग का मानना है कि सभी देशों को लंबे समय तक इस वायरस के बार-बार होने वाले प्रकोप के प्रति लचीला रवैया अपनाना होगा। झांग ने हालांकि उम्मीद जताई कि हो सकता है शीतकाल आने तक दुनिया भर के देश इस महामारी पर नियंत्रण पाने में सक्षम हो जाएं, लेकिन साथ ही उन्होंने चेताया कि शीत ऋतु में संक्रमण की दूसरी लहर का सामना चीन समेत दुनिया को करना पड़ सकता है। शंघाई में कोविड-19 की एक्सपर्ट टीम और शहर के सबसे बड़े अस्पतालों में संक्रामक बीमारी विभाग का नेतृत्व करने वाले झांग वेंहोंग ने उम्मीद जताई है कि लंबे वक्त तक देश में बार-बार उभरने वाली महामारी के प्रति लचीला रुख अपनाना होगा। वैसे तो दुनियाभर के देश ठंड के मौसम में कोरोना वायरस की महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण स्थापित कर लेंगे। लेकिन आने वाली सर्दी में चीन और कुछ दूसरे देशों को इस महामारी का दोबारा सामना कर पड़ सकता है। झांग यह भी कहते हैं चीन में अब कोई लॉकडाउन लागू नहीं करेगा। चीन में अब बड़ी संख्या में विदेश से आने वाले नागरिकों में संक्रमण के मामले देखे जा सकते हैं। आने वाले समय में लंबे वक्त के लिए महामारी को रोकने और संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रतिबंधों में ढील और सख्ती दोनों की नीति अपनानी होगी। लोग सामान्य जिंदगी की ओर लौटेंगे लेकिन वायरस का पूरी तरह से खात्मा अभी संभव नहीं है।
(लेखक-अजीत वर्मा)
आर्टिकल
नवंबर में फिर कोरोना का कहर टूटने की चेतावनी