नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4122 पहुंच गया है। साथ ही पिछले 24 घंटे में तीन लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। 89 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 64 हो गई है। वहीं दिल्ली में 89 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। दिल्ली में अभी तक 1256 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वास्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दिल्ली में अभी 2802 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 935 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 85 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत वाले 13 मरीजों को वेटिलेंटर पर रखा गया है, जबकि 75 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। पिछले 24 घंटों में आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और 26 नए मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 89 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती, 3 की मौत