चुनावी माहौल में नेताओं की बयानबाजिओं का सिलसिला भी काफी आम है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता व पूर्व सांसद नरेंश अग्रवाल नक हरदोई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। अखिलेश यादव को कल का लौंडा बताते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि वह मेरे रहम पर ही पहली बार सांसद बने और फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि अखिलेश कल तक मेरे पैरों पर खढ़े थे और अब आरोप लगा रहे हैं कि नरेश जान से मरवा देंगे। हरदोई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को सिर्फ मोदी ही चला सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ मोदी ही है जो हिंदुस्तान को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। बीजेपी के हारने पर पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आपको सौगंध है कि जिता कर ही भेजना। सपा- बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल ने बंधन को टिटहरी बताते हुए खुद को मोदी का हनुमान कहा। सपा में मचे पारिवारिक घमासान का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उस दौरान अखिलेश ने मुझसे पूछा था कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। अब हरदोई वालों को उनको बताना है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।