YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

लोकपाल के सदस्य जस्टिस त्रिपाठी की कोरोना से मौत

लोकपाल के सदस्य जस्टिस त्रिपाठी की कोरोना से मौत

नई दिल्ली । एक माह तक कोरोना वायरस से जंग लड़ने के बाद लोकपाल सदस्य 61 वर्षीय जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने दिल्ली एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया है। उन्होंने शनिवार रात करीब 8 बजे अंतिम सांस ली। जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को कोरोना संक्रमित होने के बाद 2 अप्रैल को भर्ती किया था। वह आईसीयू में थे और 25 अप्रैल से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। जस्टिस त्रिपाठी मूल रूप से पटना हाईकोर्ट से जुड़े हुए थे। लेकिन लोकपाल सदस्य बनने से पहले वह छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस थे। मार्च के अंतिम सप्ताह में तबीयत खराब होने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी। 2 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। उनके परिजनों को उनकी मौत के बारे में सूचना दे दी गई है।
 

Related Posts