नई दिल्ली । दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया, जिसके बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17 हो गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंडी प्रशासन ने डॉक्टरों की दो टीम तैनात की हैं, जिन्होंने दो दिनों में 775 लोगों की स्क्रीनिंग की है। टीम ने शनिवार को कुछ संदिग्धों के सैंपल भी लिए। आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक जिला प्रशासन 20 अप्रैल के बाद से अभी तक मंडी में कोरोना संक्रमण के 17 मामलों की पुष्टि कर चुका है। मंडी में लोगों की जांच की जा रही है। वहीं, 43 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।इसके अलावा अभी तक मंडी की 28 दुकानें सील की गई हैं। हरियाणा की सीमा सील किए जाने का असर आजादपुर मंडी पर पड़ रहा है। लगातार चौथे दिन मंडी में फलों और सब्जियों की आवक कम रही।
मंडी समिति अध्यक्ष आदिल अहमद खान का कहना है कि, शनिवार को मंडी में सब्जी और फल मिलाकर कुल 4800 टन की आवक हुई, जो शुक्रवार के मुकाबले करीब एक हजार टन कम है। शुक्रवार को मंडी में 5760 टन फल-सब्जियों की आवक हुई थी। लॉकडाउन के बाद से मंडी में लगभग 7000 से 8000 टन की आवक दर्ज की जा रही थी। हालांकि, खान के मुताबिक मंडी में अभी भी दिल्ली की मांग के अनुपात में पर्याप्त सब्जियां और फल उपलब्ध हैं और किसी के दाम नहीं बढ़े हैं। आजादपुर मंडी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंडी प्रशासन प्रतिदिन मंडी को सेनेटाइज करा रहा है। मंडी अध्यक्ष के मुताबिक, पूरी मंडी में अभियान चलाकर मंडी को रोजाना दो समय साफ किया जा रहा है। इसके अलावा रोज सेनेटाइजेशन का काम भी जारी है। मंडी में आने वाले सभी मजदूर, व्यापारी, ड्राइवर और किसानों को मास्क दिए जा रहे हैं।
रीजनल नार्थ
आजादपुर मंडी में 775 की स्क्रीनिंग