नई दिल्ली । दिल्ली के जहांगीरपुरी में कोरोना को मात देकर दो पुलिसकर्मी दोबारा ड्यूटी पर लौट आए हैं। जहांगीरपुरी थाने के दोनों पुलिसकर्मियों कहना है कि सकारात्मक सोच और अफसरों की हौसलाअफजाई से उन्होंने कोरोना को हरा दिया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मी सीधे जहांगीरपुरी थाने पहुंचे, जहां अधिकारियों ने दोनों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद कोरोना वॉरियर्स लिखा हुआ केक भी काटा गया। अपने साथियों का प्यार देखकर दोनों जवानों की आंखें भर आईं। पिछले दिनों जहांगीरपुरी इलाके में तैनात कुछ कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इनमें एएसआई एजाज और सिपाही अनिल भी शामिल थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एएसआई एजाज का कहना है कि अस्पताल में उन्हें कभी डर नहीं लगा। अधिकारी लगातार उनका हालचाल लेने के अलावा उनकी जरूरतों के बारे में पूछते रहते थे। परिवार के प्यार की वजह से ही आज हम कोरोना को हरा पाए हैं। दोनों का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करेंगे।
रीजनल नार्थ
कोरोना को मात दे ड्यूटी पर लौटे 2 पुलिसकर्मी