रेनॉल्ट ने भारत में अपनी स्टाइलिश एसयूवी कैप्चर को नए फीचर्स के साथ अपडेट करके लांच किया है। इसके अलावा अब रेनॉ कैप्चर के दो वेरियंट (आरएक्सएल और आरएक्सटी ) बंद कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि नई रेनॉ कैप्चर एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख है, जो पहले से करीब 50 हजार रुपये कम है। कंपनी ने आने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए कैप्चर में ये फीचर्स शामिल हैं। अब रेनॉ कैप्चर सिर्फ दो वेरियंट आरएक्सई और प्लेटिना में उपलब्ध है। इसबार कंपनी ने प्लेटिना वैरियंट को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया है, जबकि पहले यह वेरियंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध था। नई कैप्चर में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम अब स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दे दिए गए हैं। एसयूवी के सभी वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स और एबीएस पहले से ही मौजूद हैं।
रेनॉ ने अक्टूबर से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखकर कैप्चर में ये जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। इन सेफ्टी फीचर्स के अलावा रेनॉ ने अपडेटेड क्विड की तरह इस एसयूवी में भी अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अब इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वायर रिकग्निशन सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा अपडेटेड कैप्चर में नई सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। अपडेटेड रेनॉ कैप्चर में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 104 वीएचपी का पावर और 142 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर सीआरडीआई इंजन है, जो 108 बीएचपी का पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। माइलेज की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि कैप्चर का पेट्रोल इंजन 13.87 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 20.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
इकॉनमी
रेनॉ कैप्चर नए फीचर्स के साथ लांच, 50 हजार कम हुई एसयूवी की कीमत