YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

32500 लोगों ने घर वापसी के लिए किया आवेदन

32500 लोगों ने घर वापसी के लिए किया आवेदन

अमेठी  । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की तीस घंटे के अंदर 32500 लोगों ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है। इनके पास आने वाले आवेदन पत्र सीधे प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं। बाकी केंद्र सरकार और संबंधित जिलाधिकारी को सूची भेजी गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी के पत्रकारों से आनलाइन जुडी थी। इसके लिए मंत्री के दिल्ली आवास से अमेठी के पत्रकारों को सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए जोडा गया था। मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि एक महीने में अस्सी हजार लोगों से फोन पर बात की गई है। इसमें से चालीस हजार लोगों को जिला प्रशासन से मदत दिलाई गई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि वे छोटे दुकानदारों को भी मास्क सेनेटाइजर आदि की सहायता करेगी। ताकि सोशल डिस्टेंसिव बनी रहे। उन्होंने कहा कि अमेठी के बाहर फंसे लोगो को वे लाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए उनके पास तीस घंटे में 32500 आवेदन आ चुके हैं। बाकी आ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि लापरवाह और भष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम और पदनाम दोनों गोपनीय तरीके से भेज सकते हैं। जिससे कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए उनकी टीम और जिला प्रशासन दोनों जुटे हैं। मंत्री ने बूढ़े बच्चे और गर्भवती महिलाओं से बाहर न निकलने की अपील किया है। स्मृति ईरानी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में अमेठी के समस्याओं के निस्तारण की जिम्मेदारी इनके अपर सचिव विजय गुप्ता को सौपी गई है। बाकी टीम में सुधांशु आदि डटे है। 
 

Related Posts