नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में 37 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 हजार के पार चली गई, 24 घंटे में 384 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। तबलीगी जमात के मरकज मामले के बाद 24 घंटे में सामने आने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 4122 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक दिल्ली में 64 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही कोरोना मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 89 मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 1256 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 2802 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 हजार पार, हॉटस्पॉट की घटी संख्या