भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गये हैं। प्रजनेश को मियामी ओपन टेनिस के मुख्य दौर में पहुंचने का लाभ मिला है। प्रजनेश को 26 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उन्होंने तीन स्थानों का सुधार करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले वह एकमात्र भारतीय है। वहीं भारत के ही रामकुमार रामनाथन एक स्थान नीचे खिसककर 140वें स्थान पर आ गये हैं, वह मियामी ओपन के पहले ही क्वालीफाइंग दौर में हार कर बाहर हो गये थे। भारत के ही युकी भांबरी को रैंकिंग में 27 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 234वें पायदान पर फिसल गये हैं। साकेत मयनेनी सात स्थानों के सुधार के साथ 244 वें और शशि कुमार मुकुंद चार स्थानों के सुधार के साथ 264वें पायदान पर हैं। पुरूष युगल में मियामी ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे अनुभवी रोहन बोपन्ना एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 39वें स्थान पर पहुंच गये है। दिविज शरण दो स्थान के नुकसान के साथ 43वें पायदान पर है। जीवन नेदुंचेझियान 66वें और पूरव राजा 85वें स्थान पर है। लिएंडर पेस दो स्थान के सुधार के साथ 92वें स्थान पर है। महिला रैंकिंग में अंकिता रैना को एकल रैंकिंग में 26 स्थानों का नुकसान हुआ है। वह 168वें से 194वें स्थान पर खिसक गयी है। महिला युगल में प्रार्थना थोंबोरे एक स्थान के सुधार के साथ 145वें रैंकिंग पर पहुंच गयी है। करमन कौर थांडी 208वें और प्रांजला यादलापल्ली 296वें स्थान पर है।
स्पोर्ट्स
प्रजनेश विश्व रैंकिंग में 81 वें स्थान पर पहुंचे शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय