मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा निजी दफ्तर खोले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद भी अन्य हॉटस्पॉट इलाकों से इतर मुंबई और पुणे में ऐसा नहीं किया जाएगा. यहां लॉकडाउन में और सख्ती बरती जाएगी. निजी दफ्तर खोलने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही निजी अस्पतालों को भी खोले जाने की अनुमति नहीं होगी. मुंबई और पुणे शहरों के लिए एक अलग कैटेगरी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. मुंबई और पुणे जो पहले से ही रेड जोन में आते हैं, उनमें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अन्य रेड जोन से अलग और कड़े कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है. इन इलाकों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में और कड़े होंगे लॉकडाउन के नियम - मुंबई-पुणे में नहीं खुलेंगे निजी दफ्तर