मुंबई,। रविवार को अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियां मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित की गईं. इसके साथ ही रविवार को ही ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा रखी गई. मालूम हो कि काफी समय से कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हो गया. उनके निधन के बाद उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में फंसी रह गईं. क्योंकि लॉकडाउन के चलते वो मुंबई नहीं पहुंच पाई थीं. दो दिन बाद रिद्धिमा कपूर के मुंबई पहुंचते ही ऋषि कपूर के क्रिया-कर्म से संबंधित पूजा को किया गया. नीतू कपूर बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर को अलग-अलग पूजा व कर्मकांड और बाणगंगा के घाट पर देखा गया. बताया जा रहा है कि परिवार ने यहां ऋषि की अस्थियां विसर्जित की हैं. यही नहीं बाद में सामने आए एक वीडियो में नीतू, रणबीर और रिद्धिमा को एक घाट किनारे पूजा करते देखा गया. वहां पर वे तीनों पंड़ितों से घिरे थे. तीनों ही मुंह पर मास्क लगाए पूजा कर रहे थे. ऋषि कपूर के प्रार्थना सभा की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसके अलावा लोग भगवान से ऋषि कपूर के परिवार को हिम्मत देने की कामना भी कर रहे हैं. जबकि बाणगंगा घाट से आए वीडियो में कहा जा रहा है कि रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट यहां पहुंचे थे.
रीजनल वेस्ट
बाणगंगा में विसर्जित की गईं ऋषि कपूर की अस्थियां