नई दिल्ली । तबलीगी जमात का मौलाना साद अभी तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है, लेकिन मरकज के वेबसाइट पर लगातार ऑडियो अपलोड हो रहे है। 23 अप्रैल को हजरत मुफ्ती महफूज काजमी नाम के शख्स की ऑडियो अपलोड की गई है, जिसमें वह मौलाना साद के साथ जो हुआ उस साजिश बता रहा है। ऑडियो में हजरत मुफ्ती महफूज काजमी नाम का ये शख्स कह रहा है कि मौलाना साद जमाने में अल्लाह के वली हैं। अगर किसी ने छेड़ा है,तब अल्लाह के साथ ऐलान-ए-जंग किया है। हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अल्लाह खुद ही निपटने के लिए काफी हैं। हम किसी के लिए बद्दुआ नहीं डरते। सबके लिए खैर की दुआ करते है।
दरअसल निजामुद्दीन स्थित मरकज से कोरोना संकट तब बढ़ा था, जब यहां 2000 से ज्यादा जमातियों की भीड़ जुटी थी। बिना बताए और बगैर किसी कानूनी इजाजत के बड़ी संख्या में विदेशी जमाती पहुंचे थे तो देश के अलग-अलग हिस्सों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। मरकज संकट बढ़ने के बाद से मौलाना साद छिपा हुआ है।वहां अपना संदेश जमातियों तक पहुंचाता रहा है। मौलाना साद के ऑडियो संदेश के बाद कई जगहों पर जमातियों ने प्लाज्मा डोनेशन भी किया। दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में जमाती प्लाज्मा डोनेट करते नजर आए, लेकिन साद ने अपना कोरोना टेस्ट कराया या नहीं अब तक ये राज ही है।
रीजनल नार्थ
सामने नहीं आया मौलाना साद, ऑडियो जारी कर कहा, साद को छेड़ा तब अल्लाह के साथ ऐलान-ए-जंग