YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में लॉकडाउन में दी जाए कम से कम छूट: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

दिल्ली में लॉकडाउन में दी जाए कम से कम छूट: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

नई दिल्ली । दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के मरीजों रिकॉर्ड संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरी है। मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा की 'दिल्ली उन स्थानों में से एक है, जहां मौजूदा स्थिति को देखते हुए और अधिक कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन में न्यूनतम छूट दी जानी चाहिए। बता दें कि रविवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए मामले सामने आए हैं। 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद यहां पर कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,549 हो गई है जबकि अब तक 64 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। वर्तमान में दिल्ली के सभी 11 जिले 'रेड जोन घोषित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 कहीं नहीं जा रहा और यह असंभव है कि कोरोना वायरस के मामले ''शून्य' 'हो जाएं। उन्होंने कहा, 'यह असंभव है कि कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आए...हमें कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार होना होगा। हमें इसका अभ्यस्त होना होगा।
 

Related Posts