नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने दफ्तर पहुंचे और कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में ई-रिक्शा मालिकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई की वजह से देश में जो लॉकडाउन लागू है आज उसमें कुछ रियायतें मिल रही हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद के लिए हम पीएसवी बैज धारकों को 5000 रु दे रहे हैं। इस बीच हमें ये जानकारी मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं है। आज कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी हम 5,000 रु सहायता राशि देंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में अधिकतर टैक्सी वालों के पास पब्लिक सर्विस व्हीकल बैज (पीएसवी) है, जिसके तहत सरकार उनको खर्च दे रही है। पिछले एक महीने से दिल्ली में कोई भी वाहन नहीं चल रहा था, इसी के चलते राज्य सरकार ने ये फैसला लिया था। सोमवार को दिल्ली में लॉकडाउन 3 के तहत कई तरह की रियायत दी गईं। इनमें सरकारी दफ्तरों को पूरी तरह से खोल दिया, तो वहीं प्राइवेट दफ्तरों में 33 फीसदी स्टाफ की अनुमति दी गई। आज करीब 40 दिन के बाद दिल्ली कैबिनेट भी अपने दफ्तर पहुंची। इस फैसले के अलावा दिल्ली कैबिनेट ने आज दिल्ली हिंसा में आईबी अफसर अंकित शर्मा की दर्दनाक हत्या हुई थी। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उनके परिवार के लिए हमने ₹1 करोड़ की सम्मान राशि का ऐलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है, कोरोना के चलते इसमें देर हो गई। उम्मीद है इसी हफ़्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।
रीजनल नार्थ
ई-रिक्शा मालिकों को भी मिलेगी 5000 रु की सहायता राशि: सीएम केजरीवाल