YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ तो उस इलाके को सील कर देंगे: सीएम केजरीवाल 

 सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ तो उस इलाके को सील कर देंगे: सीएम केजरीवाल 

नई दिल्ली। मौजूदा हालात को देखते हुए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि आज दिल्ली में कुछ दुकानों पर अव्यवस्था देखी गई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमें किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और दूसरे मानदंडों के उल्लंघन के बारे में पता चलता है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गई रियायतों को वापस लेना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ''आज मुझे थोड़ा दुःख हुआ कि कुछ दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा। इससे वो अपने और अपने परिवार का नुकसान कर रहे हैं। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया तो दुकानों को बंद करने से पीछे भी नहीं हटेंगे।’’ इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा, ''मास्क पहने बिना घर से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। अपने हाथों को लगातार साफ करते रहें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया है। ग्रीन जोन में सबसे ज्यादा रियायतें और रेड जोन में सबसे कम रियायत है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स को देखते हुए हमने भी रियायतें दी हैं। सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने डेंगू को हराया है। पांच साल पहले 16000 केस थे और साठ से अधिक लोगों की मौत हुई थी। बीते साल 1500 केस थे और एक भी मौत नहीं हुई थी। अगर हमने जरूरी सावधानी बरती और गाइडलाइन को फॉलो किया तो हम कोरोना वायरस को भी हरा देंगे। गौरतलब है कि आज दिल्ली में आज सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ दिखी। वहीं दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (ईस्टर्न रेंज) आलोक कुमार ने कहा कि ईस्टर्न रेंज के उन सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। बता दें कि दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 4549 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
 

Related Posts