YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पुर्तगाल और स्पेन की फुटबॉल टीमों के बीच पुरानी है जंग

 पुर्तगाल और स्पेन की फुटबॉल टीमों के बीच पुरानी है जंग

मैंड्रिड । स्पेन और पुर्तगाल फुटबॉल जगत की दो सबसे पुरानी प्रतिद्वंदी रहीं हैं। इसके पीछे दोनों का राजनीतिक इतिहास जिम्मेदार रहा जिस कारण ये हमेशा ही एक -दूसरे के खिलाफ जीत चाहती हैं। पहले इनके होने वाली जंग की जगह अब फुटबॉल के मैदान ने ले ली है। आज भी दोनो ही देश के प्रशंसक अपनी टीमों को हारता हुआ नहीं देखना चाहते। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दोस्ताना मुकाबला था जो 18 दिसंबर 1921 में खेला गया था। मैड्रिड में खेले गए इस मैच में स्पेन ने पुर्तगाल को 3-1 से हराया था। इसके बाद 1926 में दोनों का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा। पुर्तगाल को पहली जीत 1947 में मिली जब वह 4-1 से जीत हासिल करने में सफल रहा। तभी से अभी तक 36 बार दोनों एक-दूसरे के सामने आये हैं। इसमें से स्पेन को 18 जबकि पुर्तगाल को केवल छह बार जीत मिली है। 
आज तक दोनों के बीच मुकाबलों के रिकॉर्ड को देखकर स्पेन का पलड़ा भारी दिखता है। अब तक खेले गए 36 मैचों में पुर्तगाल ने छह जबकि स्पेन ने 18 मुकाबले जीते हैं। इनमें से 14 मैच ड्रॉ रहे। दोनों टीमें आज तब फीफा विश्व कप में छह बार आमने-सामने आई हैं जिसमें चार बार स्पेन जीता हैं, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पुर्तगाल एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाया है। वहीं यूएफा यूरोपियन चैंपियनशिप में दोनों के बीच तीन मैच खेले गए हैं जिसमें पुर्तगाल ने एक मैच जीता है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है.दोस्ताना मैचों की बात करें तो 27 मैचों में पुर्तगाल ने पांच और स्पेन ने 12 मुकाबले जीते हैं, इसके अलावा 10 मैच ड्रॉ रहे। स्पेन ने 2010 में फीफा विश्व कप का खिताब जीता। वहीं पुर्तगाल अब तक ऐसा करने में नाकाम रहा है। यूईएफा चैंपियनशिप में स्पेन 1964,2008 औऱ 2012 में चैंपियन रहा है वहीं पुर्तगाल केवल 2016 में चैंपियन रहा। ओलिंपिक खेलों में भी स्पेन आगे है जिसने 1920 में रजत पदक हासिल किया वहीं पुर्तगाल अब तक कोई पदक नहीं जीत पाया है।
 

Related Posts