YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 स्वीडिश फुटबॉलर ज्‍लाटन से प्रेरित होते हैं बुमराह 

 स्वीडिश फुटबॉलर ज्‍लाटन से प्रेरित होते हैं बुमराह 

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्‍वीडन के फुटबॉलर ज्‍लाटन इब्राहिमोविक के काफी बड़े प्रशंसक हैं। बुमराह उनकी जिंदगी से काफी प्रेरित हैं।  इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर स्‍वीडिश फुटबॉलर का 36 सेकंड का एक शानदार वीडियो शेयर किया, जो उनके करियर के उसूलों से संबंधित है। इस वीडियो में ज्‍लाटन के अनुसार वे सोशल मीडिया वाली जिंदगी नहीं जीते। उनका ध्‍यान इस पर है कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, वे ये भी जानते हैं कि किस तरह वे अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ज्‍लाटन के अनुसार वे जो कर सकते हैं, उसमें वे सर्वश्रेष्‍ठ हैं। बाकी की चीजें मायने नहीं रखती, क्‍योंकि अगर आप फुटबॉल खिलाड़ी नहीं होते तो आपको कोई नहीं पहचानता। ज्‍लाटन का मिलान के साथ ये दूसरा करार है। बुमराह ने हाल ही में युवराज सिंह और रोहित शर्मा के साथ इंस्‍टाग्राम लाइव में खुलासा किया था कि वे ज्‍लाटन से प्रेरणा लेते हैं। रोहित के साथ बातचीत में बुमराह ने बताया कि उन्हें स्वीडन के फुटबॉल ज्‍लाटन काफी पसंद हैं। बुमराह ने बताया, 'मुझे इब्राहिम बहुत पसंद है। मैं उनकी कहानी में अपनी कहानी देखता हूं। शुरुआत में लोगों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था औऱ फिर वह स्टार बने। मुझे भी शुरुआत में लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन मैंने उन्हें गलत साबित किया और अब भी कर रहा हूं। बुमराह ने इस लाइव वीडियो में लसित मलिंगा के बारे में भी बात की और बताया कैसे उन्हें श्रीलंकाई गेंदबाज से मदद मिली। 
 

Related Posts