
नई दिल्ली । टीवीएस मोटर कंपनी नई बाइक टीवीएस झेपलीन को दमदार इंजन और हाइटेक फीचर्स के साथ ला रही है। यह टीवीएस मोटर की तरफ से पेश की जाने वाली पहली क्रूजर बाइक होगी। कंपनी ने नई झेपलीन 220 में लो हाइट सीट, फॉवर्ड फुट रेस्ट, छोटे रिम साइज का प्रयोग किया है। जो कि इसे परफेक्ट क्रूजर डिजाइन प्रदान करता है। बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर बजाज अवेंजर और जावा क्लॉसिक जैसे बाइक्स को टक्कर देगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 1.50 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है। यह बाइक साल 2021 के शुरूआत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया है। इसमें एनालॉक टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज इत्यादि दिया गया है।
खबर है कि कंपनी इस बाइक में लांच के समय फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल को शामिल कर सकती है, और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया जा सकता है। टीवीएस झेपलीन में 220सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। ये 20 एचपी की पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जेनरेंट करता है। कंपनी ने इस बाइक में एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक, शॉर्प टेल लाइट, चौड़े सीट और अत्याधुनिक डिजाइन को शामिल किया है। इसके इंजन वाले सेक्शन को कंपनी ने बहुत ही बारीकी से तैयार किया है, सिल्वर हाइलाइट के साथ ही कंपनी ने इसमें इंजन गॉर्ड और एग्जॉस्ट का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का हेडलाइट और चौड़े टायर दिए गए हैं।यह पावर आउटपुट कॉन्सेप्ट मॉडल में दिए गए बाइक के अनुसार है, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें कंपनी ने फुल एलईडी हेडलाइट और बेल्ट ड्राइव तकनीक का प्रयोग किया है।