बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और डायरेक्टर बोनी कपूर पिछले दिनों एक पार्टी में मिले थे, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पार्टी के दौरान बनाया गया इस वीडियो में बोनी कपूर और उर्वशी आपस में मिलते नजर आए हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कुछ यूजर्स ने बोनी कपूर को ट्रोल करना शुरु कर दिया। ट्रोलर्स का कहना है कि उर्वशी को जिस तरह से बोनी कपूर ने पीछे से टच किया वो सरासर गलत है। इसके साथ ही बोनी के बेड टच को लेकर खबरें भी आईं, जिस पर उर्वशी रौतेला ने नाराजगी जाहिर की और ट्रोलर्स के साथ ही साथ मीडिया वालों की भी जमकर क्लास ले ली। इस वीडियो रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए उर्वशी ने कहा कि 'इस तरह की खबरें चलाकर के आप महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं।...अच्छा होगा कि गर्ल पॉवर की बातें इस तरह से न करें।' दरअसल मीडिया में उर्वशी और बोनी कपूर की तस्वीरों पर हेज टैग 'डोंट टच मी' दिया गया है, जिस पर उर्वशी खासी नाराज हो गईं। जहां तक वायरल हुए वीडियो की बात है तो यह मशहूर फिल्म निर्माता जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे की शादी के स्वागत समारोह का है, जिसमें बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला भी पहुंचे थे। इस पार्टी वीडियो में उर्वशी और बोनी कपूर गले मिलते हुए दिखाए गए हैं। गले मिलते हुए बोनी कपूर का उर्वशी की कमर पर हाथ रखना कुछ लोगों को पंसद नहीं आया और उन्होंने ट्रोल करना शुरु कर दिया। बहरहाल उर्वशी ने तो उनकी क्लास ही लगा दी है, इससे वो समझ गए होंगे कि बिना बात के राई का पहाड़ नहीं बनाना चाहिए।
एंटरटेनमेंट
बोनी कपूर के बेड टच पर उर्वशी ने जताई नाराजगी