YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर गंभीर ने कहा, 'आप' सरकार का बेजोड़ अर्थशास्त्र

पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर गंभीर ने कहा, 'आप' सरकार का बेजोड़ अर्थशास्त्र

नई दिल्ली । लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) बढ़ाए जाने की निंदा की है। दिल्ली में अब पेट्रोल पर वैट 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया, जबकि डीजल पर इसे 16.76 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर तंजा कसते हुए लिखा, ''चुनाव से पहले - सब कुछ मुफ्त में देंगे, पैसे की कोई कमी नहीं है। 2 महीने बाद - दोगुना टैक्स लेंगे, तनख्वाह देने के भी पैसे नहीं है। 'आप' का बेजोड़ अर्थशास्त्र! जानकारी के अनुसार, शराब के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। इस वृद्धि के बाद अब पेट्रोल 1.67 और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली सरकार ने दोनों ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में खासी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल पर वैट 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि डीजल पर इसे 16.76 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है। वैट में वृद्धि से राजधानी दिल्ली में आज डीजल के दाम बढ़कर 69।29 रुपये और पेट्रोल के 71।26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ईंधन की बढ़ी दरें तुरंत प्रभाव अर्थात मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं। 
मालूम हो कि दिल्ली सरकार के उपायुक्त (आबकारी ) संदीप मिश्रा ने सोमवार देर रात यह आदेश जारी किया। सरकारी आदेश में कहा गया है कि मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत “स्पेशल कोरोना फीस'' लगेगी। यह फीस शराब की बोतल पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य पर देय होगी। एकत्रित शुल्क को प्रत्येक सप्ताह सरकार के खाते में जमा कराना होगा। 
 

Related Posts