नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टीन किया जाएगा।
यात्रियों को क्वारन्टीन में रहने के लिए पैसे देने होंगे। नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट एयरपोर्ट के पास पेड क्वॉरेंटाइन का इंतजाम करेंगे, जबकि दक्षिण पूर्व और दक्षिण जिला के जिला मजिस्ट्रेट को भी पेड क्वारन्टीन का इंतजाम करने का आदेश दिया गया है। 20 मेडिकल टीम इसके लिए तैयार रहेंगी ( 4 टीम दक्षिण, पूर्व और उत्तर नगर निगम से, एक टीम एनडीएमसी और एक टीम राव तुला राम मार्ग हॉस्पिटल की रहेगी।) डीजीएचएस इनको पीपीई किट्स आदि देंगे। ये टीम एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग का काम करेंगी।
पेड क्वारन्टीन में रहने के दौरान यात्रियों को मेडिकल टीम डीजीएचएस देगा। साथ ही पीपीई किट्स और दूसरे सामान की व्यवस्था भी करेगा। वापस लाए गए जो यात्री दिल्ली के नहीं होंगे उनके राज्यों के रेजिडेंट कमिश्नर और नोडल ऑफिसर की ज़िम्मेदारी होगी कि उनको उनके राज्य में एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग के बाद ले जाएं।
रीजनल नार्थ
विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टीन किया जाएगा - दिल्ली सरकार