
नई दिल्ली । शियोमी जल्द ही मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन एमआई मिक्स 4 लांच कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें को कंपनी ने हाल में इस अपकमिंग फोन के लिए एक डेडिकेटेड अकाउंट बनाया है। यह फोन साल 2018 में आए एमआई मिक्स 3 का अपग्रेडेड वेरियंट है। कंपनी स्मार्टफोन साल के अंत तक लांच कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी फोन को जून में एमआईयूआई 12 के रोलआउट शुरू होने के बाद लांच करेगी। एमआई मिक्स-4 12जीबी तक के रैम ऑप्शन और स्नैपड्रैगन 865 एसओसी प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 1440x3120 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ बेजललेस एमलोड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन आईपी 68 रेटिंग के साथ आएगा जो फोन को पानी और धूल से बचाएगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 या ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड एमआईयूआई स्किन पर काम करेगा।