YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उत्तर प्रदेश का नगरसेवक निकला मोबाइल चोर - मुंबई में रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश का नगरसेवक निकला मोबाइल चोर - मुंबई में रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के दौरान हाईप्रोफाइल यात्रियों को अपने भाई के साथ मिलकर लूटने वाले उत्तर प्रदेश के एक नेता को मुंबई में रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम हरबिंदर सुरेंद्र सिंह (३५) और दूसरे का नाम गौरव सुरेंद्र सिंह (३०) है, दोनों सगे भाई हैं. आश्चर्य की बात ये है कि हरबिंदर सिंह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला हल्दौर का निर्दलीय नगरसेवक है. पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले पांच साल से मुंबई सहित पूरे देश में चलनेवाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरियां कर रहे थे. आरोपी देश के किसी भी बड़े शहर के रेलवे स्टेशन से कहीं के लिए भी ट्रेन टिकट बुक करते हैं. पूरे ट्रेन में पहले घूम-घूमकर यह देखते थे कि कौन से यात्री के पास ज्यादा कीमती सामान हैं. उसके बाद रात को जब सब सो जाते थे, तब ये दोनों बैग, सूटकेस का लॉक तोड़कर सारा माल चोरी कर अगले स्टेशन पर उतर जाते थे. पिछले साल राजधानी एक्सप्रेस में भी एक यात्री से २५ लाख की चोरी कर फरार हो गए थे. बोरीवली जीआरपी पुलिस के मुताबिक एक फरवरी को बोरीवली में रहनेवाले चंद्रेश जवेरी और उनकी पत्नी दोनों गुजरात में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लोकशक्ति एक्सप्रेस से गुजरात के नाडियात रेलवे स्टेशन से मुंबई आ रहे थे. उस दौरान गहने से भरा ट्रॉलीवाला बैग सीट के नीचे रखकर सो गए. मुंबई पहुंचकर जब बैग निकाले तो बैग का लॉक टूटा हुआ देख दंग रह गए. बैग से ७ लाख ८० हजार रुपए के गहने गायब थे. दिल्ली, पुणे, नागपुर, इंदौर, सूरत, आंध्र प्रदेश जैसे शहरों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. आंध्र प्रदेश में अभी भी दोनों वांटेड हैं. नागपुर में एक बार दोनों गिरफ्तार भी हो चुके हैं. बहरहाल बोरीवली रेल पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पाटील के मार्गदर्शन में यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और कहां-कहां इन लोगों ने चोरियां की हैं?

Related Posts