राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सैयद नुरुद्दीन आफताब ने कहा कि काउंसिल ने इस बार मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों सहित महाराष्ट्र की १० लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. नुरुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा सहित उन सभी दलों ने मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, जो मुस्लिम रहनुमाई का दम भरते हैं. इसलिए इस बार चुनाव में काउंसिल ने ‘मुस्लिम अब गुलामी नहीं करेगा, हिस्सेदारी लेगा’ यह नारा दिया है. इस नारे के साथ उलेमा काउंसिल ने महाराष्ट्र के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. काउंसिल ने उत्तर-पूर्व मुंबई से सैयद नुरुद्दीन आफताब, उत्तर मुंबई से शहनाज खान, उत्तर मध्य मुंबई से सैयद कुरबान हुसैन, दक्षिण मुंबई से सोहेब खान, दक्षिण मध्य मुंबई से एड.अकराम, ठाणे से शाहीन परवीन, कल्याण से रूबीना अकबर, भिवंडी से इमरान कुमार तथा नासिक से सैला आजमी को चुनावी मैदान में उतारा है.