
नई दिल्ली । वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के उपक्रम नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनआरडीसी) ने कोविड से संबंधित 200 तकनीकों का एक संकलन जारी किया है। सीएसआईआर के महानिदाक शेखर सी मांडे ने एक कार्यक्रम में इसे लांच किया। एनआरडीसी इन तकनीकों को बाजार में उतारने के लिए कार्य करेगा। एनआरडीसी का कहना है कि ये तकनीकें ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट से संबंधित हैं। इन्हें विभिन्न शोध संस्थानों ने विकसित किया है। ये कोविड के प्रबंधन में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं इसलिए अब इन्हें वाणिज्यीकरण के लिए बाजार में उतारा जाएगा। इनमें से अधिकांश प्रौद्योगिकियां परीक्षण में भी सफल हो चुकी हैं। इन तकनीकों को सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी, स्टार्टअप, मध्यम उद्यमी आदि लेकर लाभ उठा सकते हैं। एनआरडीसी के प्रबंध निदेशक एच पुरुषोत्तम ने कहा कि ये तकनीक स्वदेशी विकसित हैं तथा नवाचार पर आधारित हैं। आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित ये तकनीक उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी। संकलन में शामिल तकनीकें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थानों आदि से प्राप्त की गई हैं।