अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ताकतवर लोगों की बजाए उन्हें शक्तिहीन लोगों का चेहरा बनने में ज्यादा दिलचस्पी है। एक इंटरव्यू के दौरान पंकज से बताया कि मुझे ताकत दिखाने में दिलचस्पी नहीं है और ना ही मैं उसका भूखा हूं। बता दें कि पंकज को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान कुरेशी नामक कसाई के किरदार से पहचान मिली थी। इसके बाद से ही वह फिल्मों में कभी सौम्य शिक्षक, तो कभी एक प्रगतिशील पिता तो, कभी एक मजाकिया चाचा का किरदार निभाते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर मुझे शक्तिशाली भूमिका देते हैं, परंतु मुझे एक शक्ति हीन व्यक्ति का किरदार निभाने में जो मजा आता है, वह बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि अपने दफ्तर में निचले पद पर काम करने वाले व्यक्ति जब घर जाता है, तो वह बॉस बन जाता है। पति- पत्नी के बीच प्यार में भी ताकत दिखाने का खेल होता है। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि शक्ति हीन लोगों को कोई स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे लोग क्यों नहीं हो सकते जो पहचान बनाना नहीं चाहते और भीड़ में खो जाते हैं। एक दिलचस्प बात है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म मसान में उनकी बस दो सीन थे, जिसमें वह ट्रेन टिकट बुक करता है और यही उसका किरदार है। निल बटे सन्नाटा में मेरे शिक्षक के किरदार को कोई नहीं जानता। पंकज बताया कि यह किरदार उन्हें हमेशा अपनी खींचते हैं, क्योंकि वह इन जैसे लोगों को देखकर बड़े हुए हैं। यदि हम देखे तो ऐसे कई लोग हैं जो ताकत, प्रसिद्धि, अधर्म के पीछे भागे बिना काम कर रहे हैं।