नई दिल्ली । दिल्ली में अगले 7 दिनों में तेज गर्मी के आसार नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम की हलचलों के चलते तापमान 40 डिग्री से नीचे ही बना रहेगा। इस दौरान हल्के बादल और तेज हवाओं का क्रम भी बना रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। इसके चलते तापमान में गिरावट का रुख बना रहा। सफदरजंग केंद्र में अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार रात तीस से चालीस किलोमीटर तक की रफ्तार वाली हवा चलने के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। अगले सात दिनों के बीच आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहने की संभावना है। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा होने के आसार नहीं है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में सप्ताहभर तेज गर्मी की संभावना नहीं