बिग बॉस फेम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस के दीवानों की पूरे देश में कमी नहीं है। परंतु हाल ही में एक दर्शक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे सपना चौधरी डांस भूल कर मंच पर ही रोने लगी। सपना इतनी इमोशनल हो गई कि उन्होंने लोगों को खरी-खोटी तक सुना दी। अपने बेबाक अंदाज व दमदार के डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी का हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गुस्से में दर्शकों में खड़े लोगों को खरी-खोटी सुना रही है। वीडियो देख समझ आ रहा है कि यह काफी पुराना स्टेज शो का वीडियो है। दरअसल वीडियो में डांस के दौरान सपना को गाली सुनाई दी, जिससे वह बौखला गई और डांस छोड़कर अपना गुस्सा निकालने लगी। हालांकि वीडियो देखने से समझ नहीं आ रहा कि यह किस जगह का है, परंतु इतना जरूर समझ में आ रहा है कि यह वीडियो उस दौर का है, जब सपना की बड़ी स्टार नहीं थी। वीडियो में सपना ने बोला है कि मैं क्या गलत करती हूं। इसके बाद सपना ऑडियंस से कहती है कि मैं डांस नहीं करुंगी, यदि कोई उन्हें कह दे कि वह उनके घर पर अपनी कमाई दे जाएगा। बता दे कि बीते दिनों राजनीति में सपना के आने की अटकलों के बाद उनके कई पुराने वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। वही राजनीति में आने के सवाल पर सपना कहती है कि वह कलाकार हैं और किसी चुनाव में नहीं लड़ने वाली।