YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं बर्न्स 

 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं बर्न्स 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स चाहते हैं कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद इस इस साल के अंत में भारत के खिलाफ तय सीरीज खेली जाए। बर्न्स ने कहा है कि वह दोनो देशों के बीच होने वाली इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। भारत को इस साल दिसंबर-जनवरी में चार टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि यह सीरीज अभी खेली जाएगी या नहीं यह भी तय नहीं है। बर्न्स ने कहा, ' माना भारतीय टीम  विश्व स्तरीय है पर मुझे लगता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले को देखना और खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा।' उन्होंने कहा, 'आप विश्व रैंकिंग देखिए, वे नंबर एक थे और अब हम नंबर एक हो गए हैं, इसलिए मुझे पता है कि सभी को इस सीरीज का इंतजार है और एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह की सीरीज में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।  कोरोना वायरस के कारण टी20 विश्व कप पर भी सवालिया निशान लग गया है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तीय संकट में है और अपने खर्चे में कमी ला रहा है हालांकि बर्न्स ने उम्मीद है कि शेफील्ड शील्ड होती रहेगी। बर्न्स ने कहा, 'मुझे यह तथ्य पसंद है कि हमारी प्रथम श्रेणी प्रणाली काफी मजबूत है। 10 मैच जहां आप सभी के खिलाफ दो-दो बार खेलते हो। इससे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हमारी टेस्ट टीम में आते हैं। इसलिए आप नहीं चाहते कि इसमें बदलाव हो।'बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 38 से ज्यादा की औसत से 1379 रन बनाए हैं। 
 

Related Posts