चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने किसानों से 56.11 मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया है यहां 20 अप्रैल से खरीद जारी है। इसकी जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि पिछले 15 दिनों में 3,52,737 किसानों से 56.11 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। अब तक 1,73,329 किसानों से कुल 4.78 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के खरीद केंद्रों पर चने की खरीद भी शुरू कर दी गई है और अब तक 827 किसानों से 1704.39 मीट्रिक टन चना खरीदा गया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में गेहूं की खरीद मुख्य रूप से चार सरकारी खरीद एजेंसियां कर रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा 45 प्रतिशत हैफेड, उपभोक्ता विभाग 25 प्रतिशत, हरियाणा भंडागार निगम 18 फीसदी और भारतीय खाद्य निगम 12 प्रतिशत की खरीद कर रही है. इस साल गेहूं खरीद केंद्र बढ़ाकर 1895 किए गए हैं। चौटाला ने बताया कि गेहूं की खरीद 1925 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की 4425 रुपये और चने की 4875 रुपये प्रति क्विंटल की न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि सूरजमुखी की खरीद के लिए आठ मंडियां निर्धारित की गई हैं, जिनमें पहली से 30 जून तक खरीद की जाएगी। इसका दाम 4875 रुपये प्रति क्विंटल होगा। सूत्रों ने कहा कि हरियाणा सरकार इस साल 75 लाख टन गेहूं खरीद सकती है। दरअसल यह प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य है। सरकार ने आढ़तियों को उनके पुराने बैंक खातों से खरीद का भुगतान करने की अनुमति दी है।
रीजनल नार्थ
हरियाणा सरकार ने किसानों से खरीदा 56 लाख मीट्रिक टन गेहूं