चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने हैं। इसके साथ ही शहर में मरीजों की कुल संख्या 146 हो गई है। बता दें कि कि बापूधाम में कोरोना की चेन नहीं टूटने से प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की नींद उड़ी हुई है। तमाम कोशिशों के बावजूद प्रशासन बापूधाम में संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। यही वजह है कि यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बापूधाम एरिया के सैकड़ों लोग सेक्टर-26 होलसेल ट्रेडर्स के यहां काम करते हैं। बापूधाम के पास लगने की वजह से अब फल सब्जी मंडी को भी यहां से सेक्टर-17 बस स्टैंड पर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि सेक्टर-30 में 12 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि बच्ची के परिवार के अन्य सदस्य पहले ही कोरोना पॉजिटिव आए हैं। परिवार के लोगों से ही बच्ची कोरोना संक्रमित हुई। वहीं, वीरवार को बापूधाम में आए कुल 10 कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए कुल 25 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वीरवार सुबह नगर निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने नए केस आने के बाद इन लोगों के परिवार के सदस्यों और कम्युनिटी कांटेक्ट में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी तक शहर में 1845 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। जिसमें से 1698 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शहर में अब तक 21 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 11 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। हालांकि इनकी रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।
रीजनल नार्थ
चंडीगढ़ में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने