नई दिल्ली । जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अंतिम वर्ष या सेमेस्टर वाले छात्रों के लिए एक से 31 जुलाई तक परीक्षाओं का आयोजन होगा। ये परीक्षाएं पूर्व की तरह परिसर (ऑफलाइन) आयोजित होंगी। कुलपति प्रो. नजमा अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित पहली ऑनलाइन अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में यह फैसला लिया है। जामिया प्रशासन ने अंतिम सेमेस्टर या अंतिम वर्ष वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म जल्द जमा कराने को कहा है। इस बैठक में यूजीसी के नए दिशा-निर्देशों को पालन करने का भी फैसला किया गया है। अंतिम वर्ष या सेमेटर के छात्रों को छोड़कर बाकी सेमेस्टर के छात्रों को जामिया इंटरनल असाइनमेंट और पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर पास करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में मसौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिस पर एक से दो दिन में अंतिम फैसला हो जाएगा। जामिया ने असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 5 जून की है। वहीं शिक्षकों को असाइनमेंट व आंतरिक परीक्षाओं के अंक 15 जून तक परीक्षा नियंत्रक की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
रीजनल नार्थ
जामिया में 1 जुलाई से अंतिम वर्ष की परीक्षा