YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

(मुंबई) महाराष्ट्र में कोरोना के १०८९ नए मामले, संक्रमितों की संख्या १९०६३ - केवल मुंबई में 12000 से ज्यादा मामले - २४ घंटे में ३७ लोगों मौत, मृतकों की संख्या हुई ७३१ 

(मुंबई) महाराष्ट्र में कोरोना के १०८९ नए मामले, संक्रमितों की संख्या १९०६३ - केवल मुंबई में 12000 से ज्यादा मामले - २४ घंटे में ३७ लोगों मौत, मृतकों की संख्या हुई ७३१ 

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. जिससे सरकार की चिंताएं बढ़ रही है साथ ही लोग भी भयभीत हैं. सरकार द्वारा किये जा रहे तमाम उपायों के बावजूद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकडों के मुताबिक शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के १०८९ नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढाकर १९०६३ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटों के दौरान सर्वाधिक ३७ लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा ७३१ हो गया है. वहीं २४ घंटों के दौरान १६९ मरीज ठीक हुए हैं और इस प्रकार शुक्रवार शाम तक महाराष्ट्र में ३४७० मरीज स्वस्थ हुए हैं.     
- मुंबई में कोरोना के 12142 संक्रमित 
मुंबई में शुक्रवार को 748 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई. शहर में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा अब 12142 हो गया है. 
- धारावी में २५ नए मामले 
शुक्रवार को मुंबई के धारावी में कोरोना के २५ नए मामले सामने आए, इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा ८०८ पर पहुंच गया है. वहीं धारावी में कोरोना की वजह से ५ और मरीज की मौत होने से यहां अब तक २६ लोगों की जान जा चुकी है. 
 

Related Posts