YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 टीम के साथ हमेशा रहे मेंटल कंडीशनिंग कोच : धोनी

 टीम के साथ हमेशा रहे मेंटल कंडीशनिंग कोच : धोनी

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम के साथ हमेशा ही मेंटल कंडीशनिंग कोच को रखा जाना चाहिये। धोनी ने एमफोर द्वारा मानसिक सेहत पर आयोजित सत्र में विभिन्न खेलों के शीर्ष कोचों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि भारत में यह स्वीकार करना एक बड़ा मुद्दा है कि मानसिक बीमारी से भी कुछ कमजोरी आती है।" उन्होंने कहा, " कोई भी यह नहीं कहता है कि जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो पहले पांच से 10 गेंदें खेलने में हार्ट रेट बढ़ रही होती है। दबाव महसूस होता रहता है। मुझे थोड़ा डर लगता है, क्योंकि हर कोई ऐसा ही महसूस करता है हालांकि कोई यह नहीं जानता है कि कैसे इसका सामना करना है।"साथ ही कहा, "यह एक छोटी समस्या है पर कई बार हम इसे कोच से कहने में शर्माते हैं। इसीलिए किसी भी खेल में खिलाड़ी और कोच के बीच का संबंध बहुत महत्वपूर्ण होता है।"38 साल के धोनी ने मेंटल कंडीशनिंग कोच का महत्व बताते हुए कहा, "मेंटल कंडीशनिंग कोच वह नहीं होना चाहिए जो 15 दिनों के लिए आते हैं, क्योंकि जब आप 15 दिनों के लिए आते हैं, तो आप केवल अनुभव ही साझा कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "अगर मेंटल कंडीशनिंग कोच लगातार खिलाड़ी के साथ है तो वह समझ सकते हैं कि वे कौन से क्षेत्र हैं जो कि किसी खिलाड़ी के खेल को प्रभावित कर रहे हैं।" एमफोर माइंड कंडीशनिंग कार्यक्रम है जिसे पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ और सरवन कुमार ने शुरू किया है। 
 

Related Posts